जांजगीर-चांपा जिले में बिजली कंपनी की महिला कर्मचारी को भद्दी-भद्दी गालियां दी, धक्कामुक्की भी की गई। ग्राम पिसौद में विद्युत वितरण कंपनी मड़वा की कनिष्ठ यंत्री ज्योति कंवर बकाया बिजली बिल वसूली के लिए पहुंची थी। इस दौरान एक उपभोक्ता ने उनके साथ अभद्रता की।
बिजली काटने की चेतावनी देने पर उपभोक्ता ने कहा कि, किसी में हिम्मत नहीं है, जो मेरा बिजली कनेक्शन काट सके। साथ ही गालियां देते हुए कहा कि, किसी ने मुझे छुआ तो यहीं काट दूंगा। इंजीनियर के मुंह पर नोटों की गड्डी भी फेंकी, इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।
बिजली बिल बकाया राशि वसूलने गई थी टीम
दरअसल, बिजली विभाग की ओर से बिजली बिल की बकाया राशि की वसूली और बिजली कनेक्शन काटने का काम चल रहा है। इसी सिलसिले में मड़वा की महिला इंजीनियर ज्योति कंवर कर्मचारियों के साथ ग्राम पिसौद गई थी।
टीम गांव में नंदनी साहू और मनोज साहू के यहां बिजली बिल वसूली को लेकर पहुंची। उपभोक्ता मनोज साहू के यहां करीब एक लाख रुपए बिजली बिल बकाया है। इंजीनियर ज्योति ने भुगतान के लिए कहा तो पहले तो, मनोज साहू ने बिल पेमेंट से इनकार कर दिया।
महिला इंजीनियर को दी धमकी
महिला इंजीनियर ने पेमेंट नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी दी। इस बात पर मनोज भड़क गया और ज्योति कंवर के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी करने लगा। जब इस पूरे मामले की शिकायत महिला अधिकारी ने सीनियर अधिकारी को मोबाइल फोन से देनी चाही तो उसने ज्योति कंवर के साथ धक्कामुक्की करते हुए मोबाइल छीन लिया।
मुंह पर फेंकी नोटों की गड्डी- ज्योति
महिला इंजीनियर ज्योति कंवर ने बताया कि, मनोज ने मोबाइल छीनने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी। उसने तैश में आकर मेरे मुंह पर 200 रुपए के नोटों की एक गड्डी भी फेंकी। नोटों की गड्डी पकड़ाने का वीडियो भी है।
आरोप यह भी है कि, मनोज ने महिला से कहा कि, तुम आदिवासी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। हालांकि जो वीडियो सामने आए हैं उसमें ये बात रिकॉर्ड नहीं हुई है।
बिजली कर्मचारी संगठन ने इस घटना की निंदा की
छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ ने इसका विरोध किया है। महामंत्री प्रमोद कुर्रे ने कहा, महिला अधिकारी के साथ बदसलूकी करने वाले पर सख्त कार्रवाई हो। हम लोग सरकारी कर्मचारी हैं और कंपनी के हित में काम करते हैं। इस तरह से विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट ठीक नहीं है।
वहीं, अजाक थाना प्रभारी रणजीत सिंह कंवर ने बताया कि, महिला अधिकारी की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।