रायगढ़। एसीबी की टीम ने 8000 रुपये की रिश्वत लेते हुए नापतौल विभाग में महिला इंस्पेक्टर को पकड़ा है। ओलिभा किस्पोट्टा नाम की इस अधिकारी को पेट्रोल पंप संचालक से घूस लेने के दौरान ACB की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
पता चला है कि रायगढ़ में संचालित एक पेट्रोल पंप में नापतौल में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। इस मामले में नापतौल विभाग ने कार्रवाई की। पंप संचालक अमर अग्रवाल ने ACB में शिकायत की थी कि इस मामले कार्रवाई से बचाने के लिए विभाग की महिला इंस्पेक्टर ओलिभा किस्पोट्टा ने पेट्रोल पंप संचालक से 18000 रूपये की मांग की थी। इस रकम में से महिला इंस्पेक्टर पहले ही अमर अग्रवाल से 10000 रुपये ले चुकी थी। ओलिभा किस्पोट्टा द्वारा आये दिन पैसों की मांग से परेशान पंप संचालक ने मामले की शिकायत ACB में कर दी। जिसके बाद योजना तैयार करते हुए आज एसीबी ने 8000 रूपये लेते हुए महिला इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक नापतौल विभाग की महिला इंस्पेक्टर ओलिभा किस्पोट्टा लगभग 8 सालों से रायगढ़ में जमी हुई थी। जब भी उसका तबादला होता, वह या तो स्टे ले लेती, या फिर लंबी छुट्टी लेकर दोबारा यहीं पदस्थापना करा लेती। नापतौल के मामले में व्यापारियों से वसूली करने को लेकर यह महिला अधिकारी काफी मशहूर रही। उसकी बार-बार की वसूली से व्यापारी काफी परेशान थे। आखिरकर एक कारोबारी ने हिम्मत करके ACB में शिकायत कर दी और यह महिला रिश्वतखोरी के मामले में ही पकड़ ली गई। बताया जा रहा है कि प्रदेश के सभी जिलों में नापतौल विभाग में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी इसी तरह व्यापारियों से वसूली में लगे रहते हैं। बहरहाल ACB की इस कार्रवाई के बाद इनकी इस तरह की प्रवृत्ति पर अंकुश लगेगा।