महिला वकील डिजिटल अरेस्ट की शिकार, दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताकर लाखों पार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाली वकील फरीहा अमीन कुरैशी को ठगों ने आईपीएस अधिकारी बनकर धमकाया कि दिल्ली में एक आरोपी पकड़ा गया है. उसके पास आपके नाम का खाता मिला है, जिसमें 8.7 करोड़ का लेनदेन हुआ है. इसके बाद उन्होंने महिला को धमकाकर 41 लाख रुपए मंगवा लिए और ठगी की.

Advertisement

दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताकर लाखों पार:

महिला वकील ने दुर्ग कोतवाली थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. वकील ने बताया कि 21 जनवरी 2025 को सुबह 10.35 मिनट पर दिल्ली पुलिस डिपार्टमेंट का एक विडियो कॉल आया था. उसे यह बताया गया था कि सीबीआई, दिल्ली पुलिस संदीप कुमार के खिलाफ मनीलॉन्ड्रिंग, ड्रगट्रैफिकिंग और आईडेन्टिटी थेफ्ट केस की जांच कर रही है. जिस आरोपी को उन्होंने पकड़ा है, वह बड़ा अपराधी है. उसने कई लड़कियों का रेप कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया है. इसलिए यह प्रकरण बहुत कॉनफिडेनशियल है. इसकी गोपनीयता भंग हुई तो तत्काल सीबीआई गिरफ्तार करेगी और काफी प्रताड़ित करेगी.

ऐसे की ठगी, रहे सावधान:

पुलिस अधिकारी ने महिला वकील से फोन पर उसके आधार कार्ड का नंबर, फोन नंबर, जन्म दिनांक सहित अन्य व्यक्तिगत जानकारी मांगी. उसके बाद कहा यही पूरी जानकारी जब्त किए गए खाते से उन्हें मिली हैं. इसके बाद उन्होंने महिला वकील को दिल्ली बयान देने के लिए बुलाया और गिरफ्तारी की धमकी देकर डराया.

Advertisements