बालोद जिले के डौंडी ब्लॉक के मथाई चौक में संचालित किसान संगवारी कृषि केन्द्र में यूरिया खाद में अनियमितता मिली है। 12 जुलाई को खाद उपलब्ध होने के बावजूद किसानों को नहीं दिए जाने पर हंगामा खड़ा हो गया।
शिकायत के बाद कृषि और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई में गोदाम व कृषि केंद्र को सील कर दिया गया है। साथ ही संचालक मनोज कुमार बुर्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
किसानों से पैसे लेकर भी नहीं दिया 4खाद
कृषकों ने शिकायत में बताया कि संचालक ने 24 किसानों से 35 बोरी यूरिया के लिए राशि वसूल की। लेकिन खाद नहीं दी। नाराज किसानों ने इसकी शिकायत तहसीलदार डौंडी से की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उप संचालक कृषि के निर्देश पर एसडीओ महेश कुमार मारगिया और उर्वरक निरीक्षक ऐमन्त कोठारी मौके पर पहुंचे।
जांच में मिली अनियमितता, गोदाम सील
संयुक्त जांच टीम जब किसान संगवारी कृषि केंद्र पहुंची तब संचालक अनुपस्थित मिला और किसान आक्रोशित थे। मौके पर ही तहसीलदार और कृषि अधिकारियों की मौजूदगी में 24 किसानों को 35 बोरी यूरिया का वितरण कराया गया। इसके बाद कृषकों के समक्ष पंचनामा तैयार कर गोदाम व केंद्र को सील कर दिया गया।
नोटिस के जवाब के बाद आगे की कार्रवाई होगी
कृषि उप संचालक आशीष कुमार चंद्राकर ने बताया कि संचालक द्वारा उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 का उल्लंघन किया गया है। इस पर उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। प्राप्त जवाब के बाद नियमों के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- जिले में यूरिया की स्थिति
सहकारी क्षेत्र:
लक्ष्य: 57,821 मी. टन भंडारण: 36,031 मी. टन उठाव: 31,377 मी. टन शेष: 4,654 मी. टन
निजी क्षेत्र:
लक्ष्य: 19,486 मी. टन भंडारण: 13,473 मी. टन उठाव: 11,738 मी. टन शेष: 1,734 मी. टन