पाकिस्तान (Pakistan) के कराची एयरपोर्ट के पास रविवार रात एक बड़े हमले का मामला सामने आया है. पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर कंपनी (प्राइवेट) लिमिटेड के चीनी कर्मचारियों को ले जा रहे काफिले पर हमला होने के बाद दो चीनी नागरिकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. इसके साथ ही कई पाकिस्तानी नागरिक घायल हुए हैं. दूतावास के एक बयान के मुताबिक, पाकिस्तान में चीनी दूतावास और महावाणिज्य दूतावास ने इस हमले की कड़ी निंदा की, दोनों देशों के निर्दोष पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों और उनके परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति जताई.
चीनी पक्ष ने तुरंत एक आपातकालीन योजना शुरू की है, जिसमें गुजारिश की गई है कि पाकिस्तानी अधिकारी हमले की जांच करें, अपराधियों को कड़ी सजा दें और पाकिस्तान में चीनी नागरिकों, संस्थानों और परियोजनाओं की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय करें.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस धमाके में 10 लोग घायल हुए हैं. धमाका होने के बाद इलाके में धुंए का गुबार उठता हुआ दिखाई दिया. शहर भर के निवासियों ने विस्फोट की आवाज सुनी. विस्फोट वाली जगह के पास एक सड़क पर बड़ी आग दिखाई दे रही थी. विस्फोट की आवाज कथित तौर पर शहर के विभिन्न हिस्सों में सुनी गई, जिसमें उत्तरी नजीमाबाद और करीमाबाद शामिल हैं. पाकिस्तानी अलगाववादी मिलिटेंट ग्रुप बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) मजीद ब्रिगेड ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
#BREAKING: Suicide Bomber likely blew up near Karachi International Airport in #Pakistan targeting a convoy of foreigners. Major terror attack ahead of the #SCO Heads of Government meeting which is being hosted by Pakistan. Several casualties are being reported. pic.twitter.com/ysiUULNekl
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 6, 2024
आस-पास खड़े वाहनों में लगी आग
एयरपोर्ट के नजदीक एक ट्रैफिक सिग्नल के पास एक कार में आग लगा दी गई. यह वह जगह है, जहां आम तौर पर वीआईपी प्रोटोकॉल वाहन जाते हैं. मौके पर मौजूद पत्रकारों के मुताबिक, वहां खड़ी दूसरी गाड़ियों में भी आग लग गई.
घटनास्थल पर मौजूद एक अन्य पत्रकार सईद वसीम ने बताया कि विस्फोट एयरपोर्ट से बाहर जाने वाली सड़क पर हुआ. अधिकारियों द्वारा घटना की जांच किए जाने के बाद आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.