Vayam Bharat

नागौर में कार और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत, 3 बच्चों समेत 5 की मौत, 8 घायल

जिले के डेगाना क्षेत्र के हरसौर कस्बे के किसान चौराहे पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चें भी शामिल हैं. वहीं, हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है.

Advertisement

DSP रामेश्वर लाल ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है. हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. मृतकों की शिनख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं. हादसे में 8 लोग घायल हैं, जिनमें से चार लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें अजमेर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग हरसौर के पास स्थित रानाबाई के मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान ट्रेलर ने उन्हें चपेट में ले लिया. सभी जोधपुर के रिजनाली गांव के रहने वाले हैं.

जानकारी के अनुसार हरसौर कस्बे के किसान चौराहे पर तेज रफ्तार गाड़ी और ट्रेलर के बीच आपस में भीषण भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार सवार घायलों और मृतकों को बाहर निकालने के लिए भी लोगों को मशक्कत करनी पड़ी. हादसे में तीन बच्चे, एक युवक और 1 महिला की मौत हो गई, जबकि करीब आठ लोग घायल हो गए. अभी दो मृतकों के शव अजमेर अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं. वहीं, तीन मृतकों के शव भी स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं.

Advertisements