हरदोई के हरपालपुर में देवर-भाभी के बीच जमकर मारपीट, सास भी बनी शिकार…वीडियो वायरल

हरदोई: जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के मिंघौली गांव में घरेलू विवाद के चलते देवर-भाभी के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची बुजुर्ग मां को भी नहीं बख्शा गया, पूरा घटनाक्रम किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार, मिंघौली निवासी दिव्यांग युवक शिवओम का अपनी भाभी प्रियंका से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया. शिवओम ने हाथ में प्लास्टिक का पाइप लेकर भाभी प्रियंका की पिटाई शुरू कर दी, इस पर प्रियंका भी पीछे नहीं हटी और उसने देवर की जूतों से जमकर पिटाई कर दी.

घटना के दौरान जब बुजुर्ग मां कुसमा ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो बहू प्रियंका ने सास को भी नहीं छोड़ा और उन्हें भी जूतों से बेरहमी से पीट दिया. वहीं, पूरे मामले में आसपास मौजूद पड़ोसी तमाशबीन बने रहे और बीच बचाव करने के बजाय वीडियो बनाते रहे.

फिलहाल, वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. हरपालपुर कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और संबंधित पक्षों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने गांव में चर्चा का विषय बना दिया है और लोग पड़ोसियों के तमाशबीन रवैये पर भी सवाल उठा रहे हैं.

Advertisements
Advertisement