उत्तर प्रदेश: बलिया से बड़ी खबर सामने आई है, जहां भारतीय जनता पार्टी से बैरिया विधानसभा के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के पुत्र विपुलेंद्र प्रताप सिंह के बीच जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है. दोनों पक्षों में हुई मारपीट की यह घटना बैरिया थाना क्षेत्र के पचूरूखिया गांव में पहुंचे अंत्येष्टि स्थल की बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. इस घटना में दोनों पक्ष से लगभग आधा दर्जन लोग चोटिल बताये जा रहे हैं. वही दोनों पक्षों के तरफ से पुलिस को तहरीर दिया गया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
एएसपी कृपा शंकर (दक्षिणी) ने बयान जारी कर बताया कि 27 जुलाई की शाम बलिया के बैरिया थाने के अंतर्गत एक अंत्येष्टि स्थल पर जहां पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह थे और पूर्व सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त के बेटे विपलेन्द्र प्रताप सिंह थे. इन दोनों पक्षों के बीच में आपस में कहा सुनी और मारपीट हुई. इस संबंध में दोनों पक्षों के द्वारा संबंधित थानों में तहरीर दी गई है. जिस पर अभियोग पंजीकरण की कार्रवाई प्रचलित है और प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ताजा जानकारी में दोनों पक्ष के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. भाजपा के पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के पुत्र विपुलेंद्र प्रताप सिंह की ओर से प्रशान्त उपाध्याय ने पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और उनके पुत्र समेत 18 नामजद और दर्जन भर से ऊपर के खिलाफ मारपीट, हत्या का प्रयास और डकैती का मुकदमा दर्ज कराया है. तो वही पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के पुत्र विद्याभूषण सिंह ने विपुलेंद्र प्रताप सिंग समेत 8 नामज़द और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है.
भाजपा के पूर्व विधायक और पूर्व सांसद के बेटे में जमकर मारपीट, दोनों पक्षों के शिकायत पर मुकदमा दर्ज

Advertisement
Advertisements