डायरिया से बुरहानपुर में पांचवीं मौत, 6 वर्षीय मासूम ने तोड़ा दम

बुरहानपुर। बुरहानपुर में डायरिया से छह माह के बच्चे की मौत हो गई। जिले में डायरिया से यह पांचवी मौत है। जानकारी के अनुसार शहर के गांधी चौक निवासी नौरैन ने का शहर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। दो दिन के बाद उसने दम तोड़ दिया।

Advertisement

शहर में दूषित पानी की समस्‍या
बता दे कि शहर में इन दिनों दूषित पानी की भी समस्‍या बनी हुई है। अब तक नागझिरी, बैरीमैदान और खैराती बाजार का पानी दूषित निकला है। वहीं अब तक उल्टी दस्त के 376 मरीजों की भी पुष्टि हुई है।

Advertisements