‘मेरे अंदर लड़ाई और कुश्ती हमेशा रहेगी…’, विनेश फोगाट का भावुक पोस्ट

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने एक इमोशनल पोस्ट जारी किया है. उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए अपना दुख और संघर्ष बयां किया. विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा हो गया था जिससे वो गोल्ड के लिए फाइनल में फाइट नहीं कर पाईं. फोगाट ने अपनी जर्नी, अपने अनिश्चित भविष्य और 2032 के लिए संभावित लक्ष्य का जिक्र करते हुए पोस्ट में कई बातों का जिक्र किया है. विनेश ने उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया और उनका आभार व्यक्त किया जिन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 की उनकी यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

विनेश ने अपनी पोस्ट में अपने शुरुआती सपनों, अपने पिता की उम्मीदों और अपनी मां के संघर्षों को याद किया. उन्होंने अपने पति सोमवीर को हर उतार-चढ़ाव में उनका साथ देने का श्रेय दिया.

महिला पहलवान ने पोस्ट के अंतिम हिस्से में लिखा, ‘शायद अलग परिस्थितियों में मैं खुद को 2032 तक खेलते हुए देख पाऊंगी, क्योंकि मेरे अंदर लड़ाई और कुश्ती हमेशा रहेगी. मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकती कि भविष्य में मेरे लिए क्या है और इस यात्रा में आगे क्या होगा, लेकिन मुझे यकीन है कि मैं हमेशा उस चीज के लिए लड़ती रहूंगी, जिस पर मेरा विश्वास है और जो सही है, उसके लिए लड़ती रहूंगी.’

बुधवार को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने घोषणा की कि कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) ने विनेश फोगाट की अपील को खारिज कर दिया. इस फैसले के बाद उनकी सिल्वर मेडल की आस भी टूट गई.

Advertisements
Advertisement