कांकेर में धर्मांतरण को लेकर 2 पक्षों में मारपीट:पीड़ित बोले- महिलाओं को साड़ी उतारकर पीटा

कांकेर जिले के ग्राम हवेचुर में धर्मांतरण के आरोप में 2 पक्षों में मारपीट हो गया। इसमें 8 परिवारों के 36 लोग घायल हुए हैं। आरोप है कि महिलाओं की साड़ी उतारकर उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इनमें 2 महिला की स्थिति गंभीर है, जो अस्पताल में भर्ती है। मामला ताडोकी थाना क्षेत्र का है

जानकारी के मुताबिक, रविवार (10 अगस्त) को ग्रामीणों ने कथित तौर पर धर्मांतरित परिवारों को निशाना बनाकर मारपीट की। पीड़ितों का ये भी आरोप है थाने में पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। वहीं इस मामले में SP ने कहा है कि चर्च को लेकर 2 पक्षों में विवाद हुआ है। जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ तो SP ऑफिस पहुंचे

पीड़ितों के मुताबिक, सुबह 11 बजे चर्च से लौटने के बाद जब वे अपने दैनिक कामों में व्यस्त थे, तभी ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में शांति बाई दर्रो की हालत गंभीर है और वह अभी भी बेहोश हैं। बिसन्तिन दर्रो भी गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि जागेश्वर उसेंडी के कान का पर्दा फटने की आशंका है।

राष्ट्रीय क्रिश्चन मोर्चा कांकेर इकाई के प्रदेश सचिव साईमन दिग्बल तांडी ने बताया कि हमले में 8 परिवारों के 36 लोग पीड़ित हुए हैं। पीड़ित तुरंत ताडोकी थाना पहुंचे, लेकिन उनका मामला दर्ज नहीं किया गया। दहशत में रात बिताने के बाद अगले दिन 11 अगस्त को पीड़ित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।

शांति बाई का बेटा हितेश कुमार दर्रो ने बताया कि, बहुत सारे लोग मिलकर आए और मारपीट करने लगे। मेरी मम्मी की साड़ी उतारकर उन्हें पीटा गया। किस कारण से मार रहे है। ये भी नहीं बताया गया। बस मारे जा रहे थे।

पुलिस अधीक्षक आईके एलिसेला ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।

Advertisements