सहारनपुर में एक होटल में बासी बिरयानी को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया. होटल मालिक और कर्मचारियों ने ग्राहक को लाठी-डंडों से पीटा और धारदार हथियार से हमला भी किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
मामला तब शुरू हुआ जब एक ग्राहक ने होटल में बिरयानी के बासी होने की शिकायत की. इस पर होटल मालिक और ग्राहक के बीच बहस हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई. होटल मालिक और उसके साथियों ने ग्राहक को लाठी-डंडों से पीट दिया. इतना ही नहीं, धारदार हथियार से भी हमला किया गया, जिससे ग्राहक गंभीर रूप से घायल हो गया.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. होटल मालिक समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायल ग्राहक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.