जांजगीर-चांपा जिले के नगर पालिका जांजगीर नैला के वार्ड नंबर 3 में नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। ज्योति प्रकाश अग्रवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह अपनी जमीन के पास खड़े थे, जहां नगर पालिका द्वारा नाले की खुदाई का काम चल रहा था।
इसी दौरान मनोज अग्रवाल आए। उन्होंने मजदूरों को ज्योति की जमीन के अंदर से नाली खोदने को कहा। ज्योति ने इसका विरोध किया। इस पर मनोज ने गालियां दीं और मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने ज्योति को जमीन पर पटक दिया, जिससे उन्हें चोट आई। मामला नैला चौकी का है। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है।
गालियां दीं और ईंट से मारा
दूसरी तरफ, मनोज अग्रवाल ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। उनका कहना है कि वह मरवाड़ी धर्मशाला जा रहे थे। ज्योति ने उन्हें बुलाया और नाली खोदने को लेकर विवाद किया। इस दौरान दीपक अग्रवाल, राहुल गोयल, तुषार गोयल, सुरेखा अग्रवाल और अन्य लोग भी आ गए। सभी ने गालियां दीं और ईंट से मारपीट की।
नैला चौकी थाना प्रभारी राकेश सूर्यवंशी ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।