उदयपुर : दो रेस्टोरेंट संचालकों के बीच पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट का मामला रूकने का नाम नही ले रहा है. साथ ही दया रेस्टोरेंट पर काम करने वाले जितेन्द्र खटीक को मीरा रेस्टोरेंट के संचालकों द्वारा गाली गलौच करने का मामला भी तुल पकडने लगा था लेकिन खटीक के समाज ने जब इसको लेकर आक्रोश जारी किया तो उन्होने समाज के सामने माफी मांग ली.
लेकिन अब दया रेस्टारेंट के संचालक हेंमत दया ने उदयपुर एसपी से गुहार लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होने एसपी को बताया कि 29 मार्च को मीरा रेस्टोरेंट के सचालकों द्वारा हमारे और हमारे स्टाफ के साथ मारपीट और गाली गलोच की थी.
जिसकी शिकायत धानमंडी थाने में दर्ज करायी जा चुकी है. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर समाज तथा परिजनों के साथ उपस्थित होकर जिला पुलिस अधीक्षक को दिये ज्ञापन में बताया कि इस मारपीट में उनका बेटा अभी भी न्यूरोसर्जिकल वार्ड में एडमिट है.
प्रार्थी हेमंत दया ने बताया कि नामजद रिपोर्ट देने के बावजूद भी अभी तक पुलिस ने आरोपियों को नही पकडा है. और वे लोग अभी भी रेस्टोरेंट पर बैठे हुए और अभी भी धमकियां दे रहे है. आरोपीगण आपराधिक किस्म के लोग है. पूर्व में भी इन्होेने ने उदयपुर में दिनदहाडे गोल गप्प बेचने वाले युवक को मौत के घाट उतार दिया था.
प्रार्थी हेमंत दया ने बताया कि ऐसा नही की इस तरह की घटना पहली बार हुई है इससे पहले भी इन लोगों द्वारा कई बार विवाद किया गया है और आये दिन धमकियां देते है. आरोपियों द्वारा लगातार धमकी देने और पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने के चलते अब प्रार्थी हेमंत दया ने एसपी से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.