Left Banner
Right Banner

हाथरस में किसानों के हक की लड़ाई: आप ने जिला प्रशासन को दी चेतावनी

 

हाथरस: किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.पार्टी ने अनाज मंडी, खाद-बीज की दुकानों और कोल्ड स्टोरेज में किसानों के साथ हो रहे उत्पीड़न के मुद्दों को उठाया.

आप कार्यकर्ताओं ने मंडी में किसानों को उनकी उपज का समय पर भुगतान न मिलने की समस्या को गंभीरता से उठाया.उन्होंने कहा कि किसानों को भुगतान एक महीने तक नहीं मिलता, और अगर मिलता है तो उसमें दो प्रतिशत की कटौती की जाती है, खाद-बीज की दुकानों पर किसानों को अनावश्यक रूप से कीटनाशक खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है.वहीं, कोल्ड स्टोरेज में आलू रखने और बिक्री के बाद पक्का बिल न मिलने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं.

 

आप ने ज्ञापन में मांग की है कि मंडी में किसानों को उनकी उपज का तुरंत और पूरा भुगतान किया जाए, कोल्ड स्टोरेज में आलू बिक्री के बाद किसानों को पक्का बिल दिया जाए, खाद-बीज की दुकानों पर जबरन कीटनाशक और अन्य रसायनों की बिक्री पर रोक लगाई जाए.

ज्ञापन सौंपने वालों में आप के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, जगदीश प्रसाद, गौतम सिंह, तनु वाष्णेय, राकेश गौतम, नरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, भूरी सिंह, हरीश शर्मा और भरत सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे, आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि इन मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो किसानों के समर्थन में बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी.

Advertisements
Advertisement