Vayam Bharat

चाम्पा डाकघर में मारपीट: कर्मचारी पर हमले से शहर में हड़कंप, पुलिस ने दर्ज की FIR, जानिए क्या थी वजह?

जांजगीर-चांपा : चाम्पा के मुख्य डाक घर में डाक सहायक से मारपीट का एक ममामला सामने आया है. इस मारपीट के मामले में आरोपी आशीष सोनी के खिलाफ चाम्पा पुलिस ने BNS की धारा 121(1), 132, 221, 296 के तहत जुर्म दर्ज किया है. आरोपी ने चाम्पा के मुख्य डाक घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद डाक सहायक ने रिपोर्ट लिखाई है. फिलहाल, आरोपी आशीष सोनी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, डाक सहायक संदीप सिंह मीणा ने रिपोर्ट लिखाई कि मुख्य डाक घर में वह ड्यूटी पर था, तभी आशीष सोनी डाक घर पहुंचा और डाक घर के जिस परिसर में बाहरी लोगों का प्रवेश निषेध होता है, वहां आशीष सोनी घुसने लगा. इसे देखते हुए जब डाक सहायक ने उसे मना किया तो आशीष सोनी तैश में आ गया और शासकीय कार्य में बाधा डाला, फिर गाली-गलौज कर डाक सहायक से मारपीट कर दी.

घटना में डाक सहायक के चेहरे और पैर में चोट आई है. वहीं चाम्पा शहर में इस घटना की चर्चा भी हो रही है. फिलहाल, मामले में चाम्पा पुलिस ने आशीष सोनी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इधर इस घटना के बाद कई सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर सरकारी दफ्तर में कर्मचारी सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का हाल क्या होगा, अब देखने वाली बात होगी कि आखिर कब तक आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस कर पाती है.

Advertisements