रायपुर में घर के सामने जूठन डालने पर मारपीट:लड़कों ने पाइप-चाकू से किया हमला,एक आरोपी को किया गिरफ्तार

रायपुर में खाने के जूठन को घर के सामने डालने पर मारपीट की गई है। लड़कों ने पाइप, चाकू और लाठी डंडों से एक परिवार की पिटाई कर दी। पुलिस ने एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र के भावना नगर का है।

Advertisement

खम्हारडीह पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, राकेश चन्द्र तिवारी ने 8 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि उसके घर के सामने चौक के पास रोड पर संजय चौधरी रोज कचरा और खाने का जूठा डालते है। 7 जुलाई रात 11 बजे संजय चौधरी फिर से जूठा डाल रहे थे। जिन्हें अपने घर से मना किया तो संजय चौधरी उसे अश्लील गाली गलौच करने लगा। दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।

गाली-गलौज कर मारपीट

इतने में संजय चौधरी के बाजू में रहने वाले यासिन शेख उर्फ लाल सोनू, उसका भाई और भतीजा वहां पर आ गए। सभी मिलकर अश्लील गाली गलौच करने लगे। फिर यासीन की तरफ से मारपीट शुरू हो गई। भीड़ इकट्ठा होने पर पीड़ित अपने घर के अंदर चले गए। कुछ देर बाद यासिन शेख उर्फ सोनू और उसके 10-15 साथी घर में घुसकर लाठी-डण्डे, हाथ मुक्के, पाइप और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।

अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार

इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक अन्य फरार आरोपी मोहम्मद अनस खान पिता नासिर रजा निवासी नूरानी मस्जिद के पीछे राजा तालाब को भी गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

Advertisements