रायपुर में देर रात बीयर बार खुलवाने के लिए मारपीट:युवक ने जान से मारने की धमकी देकर पत्थर से मारा

रायपुर में देर रात बीयर बार खुलवाने की बात को लेकर मारपीट हो गई है. एक युवक ने बीयर बार के कुक पर जान से मारने की धमकी देते हुए पत्थर से हमला कर दिया.इस घटना में कुक बुरी तरह घायल हो गया. उसका अस्पताल में इलाज जारी है. आमानाका पुलिस शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही हैं.

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रमोद सिंह टाटीबंध चौक स्थित एक बीयर बार में कुक की नौकरी करता है.24 जनवरी को रात 12 बजे वह बियर बार बंद करके अपने घर जा रहा था. तभी उसे एक परिचित युवक चंदन गौतम टाटीबंध चौक के पास मिला. चंदन ने प्रमोद को कहा कि, वह उसे बियर लाकर दे. प्रमोद ने कहा कि बार बंद हो चुका है. इसके बाद चंदन उससे गाली गलौज करने लगा.

पत्थर उठाकर किया हमला

इसके बाद चंदन नाम मारपीट करनी शुरू कर दी. उसने जान से मारने की धमकी देते हुए पास में बड़े पत्थर से प्रमोद पर हमला कर दिया. पत्थर प्रमोद के शरीर पर लगा जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.इस मामले में पुलिस शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisements