शिवपुरी के दरौनी रोड स्थित सेन समाज के विवाह सम्मेलन में खाने के दौरान कच्ची पूड़ी पर विवाद इतना बढ़ा कि गाली-गलौच से शुरू हुई बात हाथापाई और बंदूक लहराने तक पहुंच गई। गुरुवार शाम हुई इस घटना में महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया और मामला दर्ज कर लिया है।
शादी का खाना बना विवाद की जड़
जानकारी के अनुसार ग्राम रातौर के निवासी देवेंद्र सेन अपनी पत्नी सोनम और भतीजे गिरीश के साथ विवाह सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। पंडाल में भोजन करते समय देवेंद्र ने कच्ची पूड़ी देखकर दूसरी ट्रे से पूड़ी देने की मांग की। इसी बात पर वहां सेवा में लगे अन्नू ने इंकार कर दिया और कहा कि “इसी ट्रे से खाना पड़ेगा।”
चार लोगों ने किया हमला, महिला का हाथ मरोड़ा
इस पर कहासुनी शुरू हो गई। थोड़ी ही देर में जासी सेन, रामकिशन सेन, अंजू सेन और सोनू सेन ने गाली-गलौच करते हुए देवेंद्र पर हमला कर दिया। थप्पड़ों से देवेंद्र की पीठ पर खरोंचें आईं। बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी सोनम का हाथ मरोड़ा दिया, जिससे वह घायल हो गईं। वहीं, अंजू ने गिरीश को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे उसकी गर्दन में चोट आई।
बदमाशों ने लहराई बंदूक
घटना के दौरान किसी ने बंदूक लहराई, जिससे विवाह स्थल पर हड़कंप मच गया। कोतवाली पुलिस को सूचना मिलते ही वह तत्काल मौके पर पहुंची और बंदूक छीनकर मामले को शांत कराया।
देवेंद्र सेन की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट, गाली-गलौच और धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।