Left Banner
Right Banner

सीधी जिले में बाड़ी विवाद पर मारपीट, महिला पर लाठी और धारदार हथियार से हुआ हमला, पांच आरोपियों पर मामला दर्ज

सीधी: जिले के गांव मधुरी पवाई में बाड़ी लगाने को लेकर हुए विवाद में गुरुवार दोपहर मारपीट की घटना सामने आई है. इस घटना में निर्मला विश्वकर्मा पर लाठी और धारदार हथियार से हमला किया गया. पीड़िता ने बताया कि वह कई वर्षों से अपनी बाड़ी बना रखी थी, लेकिन इस पर परिवार के अन्य सदस्यों ने आपत्ति जताई, जिससे विवाद बढ़ गया और मारपीट हो गई.

निर्मला विश्वकर्मा के अनुसार, विवाद के दौरान पहले लाठी से उनके सिर पर वार किया गया और फिर धारदार हथियार से हाथ पर हमला किया गया. इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गईं. शोर सुनकर गांव के अन्य लोग पहुंचे और बीच-बचाव कर उन्हें बचाया.

 

इस घटना में रामानुज विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, बैजनाथ विश्वकर्मा, सत्यम विश्वकर्मा और शुभम विश्वकर्मा पर मारपीट का आरोप है. घटना की जानकारी मिलते ही थाना जमोड़ी प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने मामले को गंभीरता से लिया और सभी आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है.

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों के अनुसार, इस तरह की घटनाएं अक्सर आपसी विवाद के चलते होती हैं, लेकिन इस बार मामला गंभीर रूप से हिंसक हो गया. पीड़िता का प्राथमिक उपचार करवाया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement