पेंसिल के लिए हुआ झगड़ा, 8वीं के स्टूडेंट ने क्लास फ्रेंड पर दरांती से किया हमला; गंभीर घायल

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक स्कूल में 8वीं का छात्र ना केवल बैग में छिपाकर दरांती ले आया, बल्कि उसने उसी दरांती से अपने क्लासफ्रेंड पर हमला भी कर दिया. इस दौरान बीच बचाव करने आए टीचर पर भी आरोपी छात्र ने हमला किया. इस घटना में दोनों छात्र और टीचर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन तीनों को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक अस्पताल से छुट्टी मिलने पर आरोपी छात्र को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया जाएगा. मामला तिरुनेलवेली जिले के पलायमकोट्टई स्थित स्कूल का है. बताया जा रहा है कि हाल ही में दोनों छात्रों में पेंसिल को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद से ही आरोपी छात्र बहुत गुस्से में था और पीड़ित छात्र से बातचीत नहीं कर रहा था. इसी क्रम में मंगलवार को वह अपने घर से दरांती बैग में छिपाकर लाया और मौका देखकर पीड़ित छात्र पर हमला कर दिया.

टीचर को मिली छुट्टी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस हमले में पीड़ित छात्र के शरीर पर तीन जगह दरांती से गहरे घाव हो गए हैं. इस हमले के दौरान एक टीचर ने बीच बचाव की कोशिश की. इस दौरान आरोपी ने टीचर पर हमला किया. इससे टीचर को भी गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल इन तीनों को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां टीचर को तो मरहम पट्टी के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं दोनों छात्रों की चोटें गंभीर होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है.

अस्पताल में भर्ती है आरोपी

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है. उसका इलाज भी पुलिस हिरासत में ही किया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अस्पताल से छुट्टी मिलने पर आरोपी छात्र को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया जाएगा. जहां से मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. उधर, पीड़ित छात्र के परिजन और रिश्तेदार ने इस घटना पर चिंता जताई है. सवाल उठाया है कि आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र दरांती लेकर कैसे स्कूल में आ गया.

Advertisements