Vayam Bharat

क्लास में बैठने को लेकर झगड़ा, छात्र ने बैग से चाकू निकाल दोस्तों पर किया हमला 

मुंबई के सायन कोलीवाड़ा के एक स्कूल में क्लास में बैठने की व्यवस्था को लेकर हुई तीखी बहस ने सोमवार सुबह हिंसक रूप ले लिया. एक छात्र ने गुस्से में आकर अपने स्कूल बैग से चाकू निकालकर अपने दो सहपाठियों पर हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

यह घटना सुबह की असेंबली के दौरान हुई, जब कक्षा 10 के चार छात्रों के बीच डेस्क पर बैठने को लेकर विवाद हो गया. बहस हाथापाई में बदल गई, जिसके दौरान एक छात्र ने अपने दोस्त को बैग से चाकू निकालने को कहा. इसके बाद चाकू से अन्य दो छात्रों पर कई बार हमला किया गया.

घायल छात्रों का अस्पताल में चल रहा इलाज

प्रिंसिपल समेत स्कूल स्टाफ ने तुरंत कार्रवाई की और 15 साल की उम्र के दोनों छात्रों को सायन अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है. घटना के बाद एंटॉप हिल पुलिस को तुरंत सूचित किया गया और उन्होंने 15 और 16 साल की उम्र के दो आरोपी छात्रों को हिरासत में ले लिया.

सुरक्षा उद्देश्यों के लिए स्कूल में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है और औपचारिक मामला दर्ज किया गया है इस घटना के बाद पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं, जबकि अभिभावकों और निवासियों ने स्कूलों में सुरक्षा उपायों को लेकर चिंता जताई है.

स्कूल के बाहर चाकूबाजी में चली गई थी जान

हाल ही में दिल्ली के शकरपुर में राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय नंबर 2 (आरएसबीवी-2) के बाहर चाकूबाजी की घटना सामने आई थी जिसमें 14 साल के छात्र ईशु गुप्ता की जान चली गई. 3 जनवरी को छात्र एक्सट्रा क्लास के बाद बाहर निकल रहे थे जब ये घटना घटी. पूछताछ में मालूम हुआ कि ईशु और एक अन्य छात्र के बीच विवाद हो गया था जो हिंसा में बदल गया. इसी दौरान स्कूल गेट के बाहर एक अन्य छात्र ने अपने 3- 4 साथियों के साथ मिलकर ईशू पर हमला कर दिया, एक हमलावर सकला ने ईशू की दाहिनी जांघ में चाकू मार दिया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

Advertisements