महाराष्ट्र के पुणे एयरपोर्ट पर एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है. फ्लाइट में यात्रियों और क्रू मेंबर के साथ झगड़ा करने पर जब एक महिला को विमान से उतार दिया गया तो उसने CISF की महिला सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया और अन्य कर्मियों से लड़ाई शुरू कर दी.
यह घटना लोहगांव हवाई अड्डे पर शनिवार की सुबह करीब 7: 45 बजे हुई थी. पुणे से दिल्ली जाने वाली निजी एयरलाइंस की उड़ान 6E 5261 में बोर्डिंग के दौरान महिला की अन्य यात्रियों और एयरलाइंस के कर्मचारियों के साथ हिंसक झड़प हो गई जिसके बाद उसे विमान से उतार दिया गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने बहस के बाद सहयात्रियों को लात-घूंसे से पीटना शुरू कर दिया था. इसके बाद एयरलाइन क्रू और CISF टीम ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की. स्थिति तब और बिगड़ गई जब CISF कांस्टेबल प्रियंका रेड्डी और सोनिका पाल ने उसे रोकने की कोशिश की. झगड़े के दौरान महिला ने कांस्टेबल रेड्डी को थप्पड़ मारा दिया और शरीर पर काट लिया.
CISF कर्मियों ने महिला और उसके साथ आए उसके पति को विमान से उतार दिया और उन्हें बाद में हवाई अड्डा पुलिस को सौंप दिया. पुलिस इंस्पेक्टर अजय संकेश्वरी ने मामले की पुष्टि की और कहा कि लोहगांव पुलिस स्टेशन में महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 (लोक सेवक को कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने कहा कि महिला को चल रही जांच का पालन करने के लिए नोटिस देकर रिहा कर दिया गया है. एयरलाइन स्टाफ, CISF कर्मियों और हमला करने वाले सह-यात्रियों के बयान दर्ज किए गए है और मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला एक हाउस वाइफ थी और उसका पति सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. वो एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दिल्ली की यात्रा कर रहे थे.