Vayam Bharat

जयपुर: राष्ट्रीय करणी सेना और राजपूत करणी सेना के बीच मारपीट-फायरिंग

जयपुर के चित्रकूट इलाके में राष्ट्रीय करणी सेना के ऑफिस में फायरिंग की घटना सामने आई है. इसके बाद राष्ट्रीय करणी सेना के समर्थकों ने राजपूत सेना के प्रमुख महिपाल सिंह मकराना से मारपीट कर दी. दोनों पक्षों में एक-दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगाया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि चित्रकूट इलाके में स्थित करणी सेना के कार्यालय में फायरिंग की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची टीम को कारतूस का खोल भी बरामद किया है.

शुरुआती जांच में पता चला है कि महिपाल सिंह चित्रकूट इलाके में शिव सिंह के ऑफिस पर बातचीत करने गए थे. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और विवाद बढ़ गया. विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. गोली किसी की नहीं लगी है.

वहीं, फायरिंग के बाद राष्ट्रीय करणी सेना के ऑफिस में मौजूद शिव सिंह के समर्थकों ने महिपाल सिंह मकराना से मारपीट की. मारपीट में घायल हुए महिपाल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगाया है.

Advertisements