Rishikesh News: उत्तराखंड में ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग के दौरान गाइड और पर्यटकों के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसको एबीपी लाइव ने भी अपनी खबर में प्रसारित किया था. वीडियो और खबर का संज्ञान लेते हुए ऋषिकेश के मुनिकी रेती पुलिस ने इस घटना में अब 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दे कि गहना के बाद वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा था.मुनिकि रेती पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
Advertisement
×
आपको बता दें कि ऋषिकेश से इसी तस्वीरें पहले भी कई बार सामने आई है. जहां ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग के दौरान मार पीट हुई है. उत्तराखंड के ऋषिकेश में राफ्टिंग क्षेत्र मुनिकीरेती-कौड़ियाला ईको टूरिज्म जोन में राफ्टिंग गाइडों और पर्यटकों के बीच आए विवाद की खबरें आती रहती है. ताजा मामला भी इसी क्षेत्र से जुड़ा बताया जा रहा है. यहां राफ्टिंग गाइडों का वीडियो सामने आया है. जिसमें राफ्टिंग गाइड राफ्ट चलाने वाली पतवार से पर्यटकों की पिटाई करते दिखाई दे रहे है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
राफ्टिंग गाइडों द्वारा पर्यटकों मारपीट का वीडियो ऋषिकेश के पास ही ब्रह्मपुरी राफ्टिंग पाइंट का बताया जा रहा है. वीडियो एक-दो दिन पुराना बताया जा रहा है, जो अब सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है, हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं गई है. लेकिन पुलिस ने खुद ही वीडियो का संज्ञान लिया और राफ्ट के ऊपर अंकित उनके नंबर व राफ्टिंग कंपनियों के नाम से मामले की छानबीन शुरू की. जिसके बाद कुछ लोग का नाम सामने आया जिनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था.
मुनिकी रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने वाले किसी भी व्यक्ति को इस तरह से खुली छूट नहीं दी जा सकती. सोशल मीडिया पर झगड़े का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसकी पुलिस की ओर से स्वयं ही जांच की गई है. इस घटना में तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही घटना में शामिल सभी राफ्टिंग गाइड और उनसे संबंधित राफ्टिंग कंपनियां के लाइसेंस निरस्त करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के माध्यम से जिलाधिकारी टिहरी को रिपोर्ट भेजी जा रही है. इसको लेकर एक टीम का गठन भी कर दिया गया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो.