Vayam Bharat

1978 के दंगों की फाइल 47 साल बाद फिर से खुली, संभल प्रशासन और पुलिस एक हफ्ते में देगी जांच रिपोर्ट..

उत्तर प्रदेश के संभल में 47 साल पहले हुए दंगों की जांच एक बार फिर से शुरू हो गई है. एसपी के पत्र के मुताबिक, संभल जिला प्रशासन और पुलिस दंगे की जांच करेगी और एक हफ्ते में रिपोर्ट जमा करेगी. इस संबंध में 7 जनवरी को एसपी केके बिश्नोई ने संभल के DM डॉ राजेंद्र पैंसिया को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि यूपी विधान परिषद सदस्य श्रीचंद्र शर्मा ने 1978 में संभल में हुए दंगों की जांच की मांग की है.

Advertisement

इस संबंध में विधान परिषद के सदस्य श्रींचद शर्मा ने यूपी के उप सचिव गृह और पुलिस अधीक्षक (मानवाधिकार) को पत्र लिखकर जांच की मांग की थी. इस आधार पर संभल SP को मामले की जांच करवाने के आदेश दिये गए हैं. एसपी केके बिश्नोई ने संभल ने DM डॉ राजेंद्र पैंसिया को जांच के लिए पत्र लिखकर मांग की है कि डीएम इस संयुक्त प्रशासनिक जांच के लिए एक अधिकारी के नाम को नामित करें.

29 मार्च 1978 में हुए थे दंगे

इससे पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से मामले की जांच करके एक हफ्ते में अपनी जांच रिपोर्ट जमा कर सकेंगे. 1978 के दंगों में मौत का आधिकारिक आंकड़ा 24 था, लेकिन स्थानीय लोगों का दावा है कि यह आंकड़ा बेहद कम है. संभल में 29 मार्च 1978 में हुए दंगे एक दो दिन नहीं बल्कि कई दिनों तक चले थे. इसी दौरान संभल में कई दिनों तक कर्फ्यू लगा हुआ था. बताया जाता है कि दंगा इतना भयावह था कि संभल में चारों तरफ आगजनी हो रही थी.

क्यों हो रही मामले की जांच?

लोगों की लाशें सड़कों पर बिछी हुई थी. दंगों के बाद सैकड़ों हिंदुओं ने दहशत में आकर पलायन किया था. दंगों के दोबारा जांच करने का मकसद इस दंगे में शामिल उन लोगों के नाम भी सामने लाना है. जिनके नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं या राजनीतिक कारणों से दबा दिए गए हैं. इतना ही नहीं, सूत्रों के मुताबिक, प्रशासन दंगों के बाद बेघर हुए लोगों की वास्तविक संख्या भी सामने लाने की कोशिश करेगा.

CM योगी ने दिया था बयान

पिछले महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बयान दिया था कि संभल 1978 में हुए दंगों में 184 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, कई लोग बेघर हुए थे. एक बार फिर से मामले की जांच हो रही है. अब देखना यह होगा कि मामले में मौत का आंकड़ा क्या निकलकर सामने आता है. साथ ही दंगों में कितने लोग बेघर हुए थे इस संख्या की भी जांच होगी.

Advertisements