फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान को 12 घंटे बंधक बनाकर दी गईं यातनाएं, बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने किया खुलासा

फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान को मेरठ में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में बुलाने के बहाने अपहरण का शिकार होना पड़ा. उनके बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने बताया कि 20 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्हें एक गाड़ी में बैठाया गया, जो उन्हें मेरठ ले जाने वाली थी. लेकिन कार दिल्ली के बाहरी इलाकों, संभवत बिजनौर की तरफ मोड़ दी गई.

Advertisement

अपहरणकर्ताओं ने मुश्ताक खान को लगभग 12 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. जब वह पूरी रकम नहीं दे सके, तो उनके और उनके बेटे के खातों से 2 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए गए.

मुश्ताक खान 12 घंटे तक बंधक बनाए रखा

सुबह के वक्त अज़ान की आवाज़ सुनकर मुश्ताक ने अनुमान लगाया कि पास में एक मस्जिद होगी. मौका देखकर वह उस घर से भाग निकले और मस्जिद में मदद मांगी. स्थानीय लोगों की सहायता से वह सुरक्षित वापस मुंबई पहुंच गए.

शिवम यादव ने कहा कि उनके पास फ्लाइट टिकट, बैंक ट्रांसफर के सबूत और एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं. उन्होंने बिजनौर में एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अपहरणकर्ताओं ने दो लाख रुपये ट्रांसफर कराए

इस घटना की तुलना हाल ही में कॉमेडियन सुनील पाल के साथ हुए अपहरण से की जा रही है. दोनों मामलों में काफी समानताएं हैं, जिससे यह संदेह पैदा होता है कि एक संगठित गिरोह इन घटनाओं के पीछे हो सकता है. फिल्म स्त्री 2 के अभिनेता मुश्ताक खान फिलहाल ठीक हैं और जल्द ही मीडिया को इस घटना पर बयान देंगे.

Advertisements