Vayam Bharat

फिल्म प्रोड्यूसर ने लड़कियों को हनी ट्रैप में फंसाकर ठगे करोड़ों, लखनऊ से गिरफ्तार

महाराष्ट्र की मुंब्रा पुलिस ने लड़कियों को हनी ट्रैप में फंसा कर ठगी करने के आरोप में भोजपुरी फिल्म के प्रोड्यूसर को गिरफ्तार किया है. मुंब्रा पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत ऑनलाइन फर्जी वैवाहिक प्रोफाइल बनाने और महिलाओं को धोखा देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है.

Advertisement

इस गिरोह का संचालन बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्म निर्माता एजाज अहमद और इम्तियाज अहमद द्वारा किया जा रहा था. आरोपी ने शादी का झांसा देकर करीब 1 करोड़ की ठगी को अंजाम दिया.

लखनऊ में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त सुभाष बूरसे के अनुसार, साइबर सेल अधिकारी प्रवीण सुरवाड़े और उनकी टीम ने शादी कराने वाले ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए ठगी करने वाले एक आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया. इस आरोपी ने शादी का झांसा देकर एक महिला से 13.68 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी. पूछताछ में आरोपी ने मास्टरमाइंड एजाज अहमद का नाम बताया, जिसे लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है.

एजाज अहमद लखनऊ में 1200 स्क्वॉयर फीट के कमरे से एक फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था. यहां से WWW.XOXA.Com नामक प्लेटफॉर्म के जरिए अश्लील वीडियो और चैट्स का संचालन किया जाता था. पुलिस ने यहां से 9 लैपटॉप, राउटर और अन्य उपकरण जब्त किए हैं.

30 महिलाओं के साथ की थी ठगी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने महिलाओं को शादी का झांसा देकर उनकी भावनाओं से खेला और लाखों रुपये की ठगी की. अब तक करीब 30 महिलाओं के साथ ठगी की जा चुकी है. आरोपी महिलाओं को फंसाने के लिए ऑनलाइन शादी कराने वाले वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाते थे.

पुलिस ने कहा कि आरोपी बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों से जुड़े होने के बावजूद महिलाओं को धोखा देकर गलत कामों में शामिल करता था. मुंब्रा पुलिस ने महिलाओं को सतर्क रहने और अनजान लोगों से ऑनलाइन बातचीत में सावधानी बरतने की अपील की है.

Advertisements