Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ होगी टैक्स फ्री, CM विष्णुदेव साय ने की घोषणा

The Sabarmati Report: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सरकार ने फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है. CM विष्णुदेव साय ने आज इसकी घोषणा की. गुजरात के गोधरा में साल 2002 में हुए अग्निकांड और उसके बाद गुजरात दंगों पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज हो चुकी है.

Advertisement

विक्रांत मैसी की फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही फिल्म विवादों में है. फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत को धमकियां मिल चुकी हैं. इस फिल्म को छत्तीसगढ़ सरकार ने टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है.

वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश सरकार ने भी 2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को राज्य में कर मुक्त घोषित करने का फैसला किया है.

‘द साबरमती रिपोर्ट’ की पीएम मोदी ने की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि एक फर्जी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है. सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक उपयोगकर्ता की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘बहुत बढ़िया कहा आपने. यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें. एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है. आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं.’’

प्रधानमंत्री ने अपनी पोस्ट में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की प्रशंसा भी की थी.

Advertisements