लखीमपुर खीरी : चोरों की फिल्मी एंट्री! लाखों की नगदी और जेवरात लेकर हुए फरार”

लखीमपुर खीरी : फरधान थाना क्षेत्र के गांव जगन्नाथपुर में दो घरों से चार लाख रूपये क़ी नगदी और सोने चांदी के ज़ेवर चोरी हो गए। पीड़ितों को चोरी होने क़ी जानकारी सुबह सोकर उठने के बाद हुई.सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी.

Advertisement

थाना क्षेत्र के गांव जगन्नाथपुर निवासी जयपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया वह परिवार सहित घर में सोये हुए थे.कुछ लोग घर बाहर सोये हुए थें.जिसक़ी वजह से दरवाजे में कुंडी बाहर से लगी हुई थी.रात को चोर दरवाजे क़ी कुण्डी खोलकर घर के अंदर दाखिल हुए.

एक कमरे में ताला पड़ा हुआ था। जिसका ताला तोड़कर अन्य तीन कमरो क़ी कुण्डी खोलकर घर में रखी चार लाख रूपये क़ी नगदी और करीब पांच लाख रूपये के सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गए. चोरी होने क़ी जानकारी सुबह सोकर उठने के बाद हुई। वही गांव के दूसरे घर कल्लू के यहां से चोरो ने बैग में रखी चाभी से कमरे का ताला खोलकर सोने चांदी के ज़ेवर चोरी कर ले गए.

कल्लू जब सुबह सोकर उठे थें तब कमरे खुला देख वह दंग रह गए. कल्लू के घर एक बक्सा उठाकर मकान के पीछे डाल दिया था.सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुटी हुई है.वही प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया मामला संदिग्ध रहा है। पीड़ित के अनुसार चार लाख रूपये घर में बेड पर रखे जाने की बात बताई गई है.घटना सत्य है या असत्य जांच का विषय है.तहरीर मिली है जाँच कर उचित कार्यवाही क़ी जाएगी.

Advertisements