सोनभद्र : पुलिस का ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ एक बार फिर सफल हुआ है.सोनभद्र पुलिस ने एक 25 हजार के इनामी बदमाश अमित यादव उर्फ प्रिंस को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में हुई। सीओ रणधीर कुमार मिश्रा के अनुसार, कुछ दिन पहले माशान घाट पर एक व्यक्ति को गोली मारी गई थी.इस मामले में प्रिंस यादव फरार चल रहा था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रिंस होन से हिन्दुआरी पुलिया की तरफ मोटरसाइकिल से आ रहा है.इस जानकारी के बाद, रॉबर्ट्सगंज थाना प्रभारी और एसओजी की टीम ने मिलकर घेराबंदी की.
खुद को घिरा पाकर बदमाश प्रिंस ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें प्रिंस के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया.घायल बदमाश को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.डॉक्टरों के मुताबिक, प्रिंस खतरे से बाहर है.
घटनास्थल से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है. इस मुठभेड़ के बाद इलाके में कानून-व्यवस्था सामान्य बनी हुई है.सोनभद्र पुलिस का यह ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ अभियान अपराधियों के बीच दहशत का माहौल बना रहा है.