भिण्ड में फिल्मी स्टाइल में फायरिंग, पुलिस ने ऐसे किया आरोपियों को गिरफ्तार

भिण्ड : शहर के आरटीओ बैरियर के पास बने होटल पर्ल पर फायरिंग करने बाले बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों को घटना के 8 घण्टे बाद ही देहात थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला है.

दरअसल कल दोपहर को पर्ल होटल पर रूम लेने आए बाइक सवार दो युवकों को रूम पर डिस्काउंट न देने पर आरोपी युवक भड़क गए. और उन्होंने बाहर से गाली गलौज करते हुए कट्टा निकालकर होटल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर पत्थर से मारकर कांच फोड़ दिया. फायरिंग की इस घटना में होटल संचालक बाल बाल बच गया.

लेकिन आज मुखबिर के जरिए देहात थाना पुलिस को सूचना मिली कि होटल पर फायरिंग करने बाले एवं शास्त्री नगर में हवाई फायर करने बाले आरोपी युवक चंबल कॉलोनी में घूम रहे है. सूचना पर दस्तीक करने के पहुंची पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक सकपका गए. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

पकड़े गए आरोपियों का पुलिस ने जुलूस निकाला और देहात थाना लेकर आई. पुलिस ने जब दोनों आरोपियों से शक्ति से पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने अलग अलग घटना को अंजाम देने की बात कबूल करने के साथ एक आरोपी ने अपना नाम उदय तोमर तो दूसरे ने आकाश शाक्य बताया। बारदात में प्रयुक्त किया अवैध देशी कट्टा को भी पुलिस ने जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisements