रीवा : जिले के अमहिया थाना पुलिस ने अपहरण और मारपीट के एक गंभीर मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई कार को भी बरामद किया.
मिली जानकारी अनुसार दिनांक 21 फरवरी 2025 को फरियादी अंकित कुमार पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 20 फरवरी 2025 को सिरमौर चौराहा पुलिस चौकी के पास खड़े होने पर, एक चार पहिया वाहन में बैठे पिंटू पटेल और हरिओम पांडे ने उसे गाड़ी में जबरन बैठाकर एक अज्ञात स्थान पर ले जाकर मारपीट की.बाद में आरोपी फरार हो गए.
फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 47/2025 धारा 296, 140(3), 115(2), 351(2), और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। इससे पहले एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है.
मुखबिर की सूचना पर 6 मई 2025 को आरोपी हरिओम पांडे (पिता शिवमूर्ति पांडे, उम्र 24 वर्ष, निवासी घूमा थाना गढ़, जिला रीवा) को मऊगंज बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि शिवा अग्रवाल, ऊनि धनेश पांडे, प्र. आर. 264 विनोद द्विवेदी, और आर. 431 आकाश मिश्रा ने सराहनीय योगदान दिया.