Vayam Bharat

यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अन्नतिम सूची जारी, जिले में बनाए गए 105 परीक्षा केंद्र

रायबरेली: माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अन्नतिम केंद्रों की सूची तैयार हो चुकी है. जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है. आगामी 14 नवंबर तक आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया गया है. यह सूची बोर्ड की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है.

Advertisement

कोई भी विवादित कॉलेज परीक्षा केंद्र इस बार नहीं बनाया गया है. संभावित केंद्रों की सूची में संख्या घट बढ़ सकती है. फाइनल संख्या बाद में बताई जाएगी. लेकिन यह तय माना जा रहा है कि, पिछले साल की अपेक्षा इस बार केंद्रों की संख्या कम हो गई है. पिछली बार जिले में 108 केंद्र बने थे. अबकी यह संख्या 105 ही है, तीन परीक्षा केंद्र काट दिए गए हैं.

वहीं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आगामी फरवरी माह में शुरू हो सकती हैं.

Advertisements