Vayam Bharat

गणतंत्र दिवस समारोह की अंतिम तैयारी: जशपुर में कलेक्टर और एसएसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

जिला मुख्यालय जशपुर के रणजीता स्टेडियम में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाने के लिए अंतिम रिहर्सल किया गया. इसमें समूह परेड, बैण्ड, व्यायाम प्रदर्शन, समूह नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.

Advertisement

कलेक्टर रोहित व्यास और एसएसपी शशिमोहन सिंह अंतिम रिहर्सल कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्य अतिथि की भूमिका में डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के थे. इस दौरान सभी ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का मिनट टू मिनट तैयारियों का निरीक्षण किया. मुख्य परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे, टू आईसी उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर के अगवाई में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल पुरुष, जिला पुलिस बल महिला, नगर सेना पुरुष, नगर सेना महिला, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर बालक, एनएसएस बालिका, सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय, बालिका क्रीड़ा परिसार, संत जेवियर शांति भवन के छात्रों एवं बैण्ड दल के दस टुकड़ियां गणतंत्र दिवस समारोह के फाइनल रिहर्सल परेड किया। स्कूली बच्चों ने आकर्षक पीटी परेड एवं संस्कृतिक कार्यक्रम और मलखम का रिहर्सल किया गया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शासन के दिए गए निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं.

रिहर्सल में मुख्य अतिथि का आगमन, ध्वजारोहण, मार्च पास्ट एवं सलामी, जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण आदि का रिहर्सल किया गया. 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय मुख्य समारोह में वाणिज्य एवं उद्योग, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे.

कलेक्टर ने शासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गरिमामय एवं सादगी पूर्ण ढंग से कार्यक्रम मनाने संबंधित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करनें के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. गणतंत्र दिवस समारोह के फाइनल रिहर्सल में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, जशपुर एसडीएम ओंकार यादव सहित प्रशासन एवं पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन डी आर राठिया, जयेश सौरभ टोपनो के द्वारा किया गया.

Advertisements