रायपुर: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए दिवाली से ठीक पहले गुड न्यूज है. एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट जारी करने को लेकर अभ्यर्थी ने अपना आंदोलन तेज कर दिया था. गृह मंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के घर के सामने SI अभ्यर्थियों ने डेरा डाल दिया था. शर्मा ने उन्हें जल्द रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया था.
एसआई भर्ती के लिए इतने अभ्यर्थियों का चयन: पुलिस विभाग में 975 पदों पर 959 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. सिलेक्शन लिस्ट पुलिस विभाग की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर जारी कर दी गई है.
साल 2018 में हुई SI भर्ती परीक्षा: एसआई भर्ती अभ्यर्थियों का पिछले 6 सालों से चला आ रहा इंतजार खत्म हो गया है. आज एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं. सरकार ने दिवाली के पहले युवाओं को यह बड़ा तोहफा दिया है. यह भर्ती प्रक्रिया साल 2018 में शुरू की गई थी. तब करीब साढ़े 600 पद थे. इसके बाद साल 2021 में संशोधित विज्ञापन आया. तब पदों की संख्या बढ़कर 975 कर दी गई.
975 पदों के लिए 1436 दावेदार: शारीरिक मापतौल, लिखित परीक्षा के बाद पिछले साल साक्षात्कार हुआ. इसमें 1378 अभ्यर्थी शामिल हुए. इस बीच यह मामला हाईकोर्ट पहुंचा. कोर्ट के निर्देश पर 370 अतिरिक्त पुरुष अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया. यह परीक्षा 9 जुलाई 2024 को हुई. इस आधार पर जुलाई में ही 58 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ. इस तरह 975 पदों के लिए 1436 दावेदार थे.
छत्तीसगढ़ एसआई भर्ती के अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म: पिछले साल अगस्त सितंबर में इंटरव्यू हुआ था. तब से अभ्यर्थी इस परीक्षा परिणाम का इंतजार करते आ रहे थे. इस बीच अभ्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर आमरण अनशन भी किया. इसके अलावा भी अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन करते रहे. इस बीच हाई कोर्ट ने भी परीक्षा परिणाम जारी करने के सरकार को निर्देश दिए थे जिसके बाद अब सरकार ने परीक्षा परिणाम घोषित किया है.
पीडीऍफ़ देखने के लिए यहां क्लिक करें
final-result-24-10-24-upload