मेरा पति ढूंढकर लाओ, मांग के सिंदूर की तलाश में दर दर भटक रही महिला

सरगुजा: जिले के मैनपाट में एक शख्स पिछले कई दिनों से लापता है. शख्स की पत्नी का आरोप है कि उसने अपने पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराने की कोशिश भी की. हालांकि थाने में महिला की शिकायत नहीं दर्ज की गई. इस बीच हार कर महिला सरगुजा रेंज के आईजी से मिलकर मदद की गुहार लगाई. इसके बाद महिला की शिकायत दर्ज की गई. साथ ही आईजी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला सरगुजा के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के बतोली थाना क्षेत्र का है. सीतापुर में एक महिला पिछले 12-13 दिनों से पुलिस थाने का चक्कर काट रही है. महिला का आरोप है कि ”वो अपने पति के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने जा रही है. हालांकि उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई”. हार कर महिला सरगुजा रेंज के आईजी से मिली और मदद की गुहार लगाई. इसके बाद आईजी ने मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.

“महिला ने अपने पति के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है. महिला की शिकायत दर्ज कर ली गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.” -अमोलक सिंह ढिल्लो, एएसपी, सरगुजा

पुलिस ने दिया आश्वासन: महिला का आरोप है कि ”उसका पति लालचंद प्रजापति 27 जुलाई को ट्रैक्टर से खेत जुताई का रुपये लेने जशपुर जिले के बागमाड़ा गए थे. उस दिन से वो लापता हैं”. महिला का आरोप है की ”पुलिस सही तरीके से जांच और कार्रवाई नहीं कर रही है. इस कारण उसका पति नहीं मिल रहा है”. महिला की मानें तो ”उसके पति के साथ कुछ गांव के लोगों ने ही मारपीट किया है”. महिला न्याय की गुहार लगा रही है. इस बीच पुलिस ने भी जल्द उसके पति को तलाश करने का आश्वासन दिया है.

Advertisements
Advertisement