Left Banner
Right Banner

मां-बहनों को गाली देने पर ₹500 का जुर्माना, महाराष्ट्र के इस गांव में बना अनोखा नियम

महाराष्ट्र के नेवासा तहसील के सौंदाला गांव में महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए एक अनोखा कदम उठाया गया है. ग्राम पंचायत ने फैसला किया है कि अब महिलाओं पर गाली देने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. यह नियम हाल ही में आयोजित ग्रामसभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया.

महिलाओं की गरिमा की रक्षा के लिए उठाया कदम

ग्राम पंचायत के सरपंच शरद अडागले ने बताया कि यह फैसला महिलाओं के आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में महिलाओं का सम्मान सर्वोपरि है. यह नियम इसलिए पारित किया गया ताकि लोग गाली देने से पहले सोचें और अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें.

पहले ही 6 लोगों पर हो चुकी है कार्रवाई

ग्राम पंचायत ने पहले ही इस नियम के तहत 6 लोगों पर जुर्माना लगाया है. डेप्युटी सरपंच गणेश अडागले ने बताया कि इस फैसले से गांव में झगड़ों की संख्या में कमी आई है और महिलाओं में खुशी का माहौल है.

विधवा महिलाओं के सम्मान के लिए भी ठराव

गांव में पहले भी विधवा महिलाओं के सम्मान के लिए ठराव पारित किया गया था. अब हर जन्मदिन पर विधवा महिलाओं से कार्यक्रम का उद्घाटन कराया जाता है और उन्हें विशेष अवसरों पर ध्वज फहराने का सम्मान दिया जाता है.

गांव की महिलाओं ने इस ठराव का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह कदम पूरे महाराष्ट्र में लागू होना चाहिए, ताकि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और घरेलू हिंसा पर रोक लगाई जा सके.

Advertisements
Advertisement