Left Banner
Right Banner

यूपी में वन विभाग की टीम पर हमला करने वाले 24 लोगों पर एफआईआर

बहराइच: उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में 30 सितम्बर को वृद्ध दम्पत्ति पर भेड़िए के हमला कर मार डालने के बाद गुस्साए ग्रामीणों के वन विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में 24 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. इनमें चार लोगों को नामजद किया गया है. कैसरगंज थाने में तैनात दरोगा ने यह एफआईआर दर्ज कराई है.

पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में नाराजगी है. दरअसल मंझारा तौकली के भिरगूपुरवा में दंपति पर भेड़िए के हमले के बाद लोग आक्रोशित हो गए थे. भारी भीड़ ने वन महकमे की रेस्क्यू टीम व ड्रोन कर्मी के साथ मारपीट कर ली थी. वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था.

इसको लेकर पुलिस ने पहले मामले को शांत होने दिया अब एक सप्ताह बाद एफआईआर दर्ज करा दी. भेड़िया ने वृद्ध दम्पत्ति खेदन (80), मनाखिया (70) पर हमलाकर उन्हें मार डाला था उनका शव क्षत विक्षत हालत में मिला था. सीओ राजू खोखर ने नाराज ग्रामीणों को समझा बुझा कर गुस्सा शांत कराया था.

इस मामले में कैसरगंज थाने में तैनात दरोगा चंद्रजीत यादव की तहरीर पर भिरगूपुरवा निवासी अशोक निषाद, गोड़हिया नम्बर तीन निवासी प्रेम चंद्र साहनी, ग्यारह सौ रेती निवासी वीरेन्द्र निषाद, बलराजपुरवा निवासी कृष्ण मुरारी व 20 अन्य अज्ञात पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट, तोड़फोड़ आदि की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisements
Advertisement