Vayam Bharat

300 पर FIR, 40 गिरफ्तार… बदलापुर में प्रदर्शनकारियों पर एक्शन, बच्चियों से घिनौनी हरकत का किया था विरोध

बदलापुर (Badlapur) में दो किंडरगार्टन बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न की घटना के बाद बवाल मचा हुआ है. घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. स्कूल में तोड़फोड़ की, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इंटरनेट बंद कर दिया गया. इस पूरे मामले में विरोध में प्रदर्शन कर रहे करीब 300 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इसके बाद पुलिस ने 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. ठाणे पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए लोगों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Advertisement

इस घटना को लेकर मध्य रेलवे GRP के DCP मनोज पाटिल ने कहा कि स्थिति सामान्य है. रेलवे की आवाजाही भी सामान्य है. अब कोई धारा नहीं लगाई गई है. इंटरनेट सेवाएं कुछ दिनों के लिए निलंबित रहेंगी, ताकि अफवाहें न फैलें.

पुलिस के अनुसार, 13 अगस्त को स्कूल के टॉयलेट में दो किंडरगार्टन की बच्चियों के साथ यौन शोषण किया गया. यह घटना तब सामने आई जब 16 अगस्त को एक बच्ची ने अपने माता-पिता को इस घटना के बारे में बताया. आरोपी अक्षय शिंदे को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया.

यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी अक्षय शिंदे को कल्याण कोर्ट में पेश किया गया, इस दौरान मीडिया को कोर्ट परिसर में जाने की अनुमति नहीं दी गई.

वहीं NCP (SCP) सांसद सुप्रिया सुले ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बदलापुर की घटना के विरोध में खिलाफ महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisements