प्रयागराज बवाल: भीम आर्मी के पदाधिकारियों समेत 600 पर FIR, अबतक 85 गिरफ्तार, गांव में फोर्स तैनात

प्रयागराज के करछना तहसील के भड़ेवरा बाजार में हुए बवाल के मामले में पुलिस का एक्शन जारी है. बीते दिन पुलिस ने 10 और बवालियों को गिरफ्तार किया है. अबतक कुल 85 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. घटनास्थल के फोटो/वीडियो के आधार पर पुलिस बवालियों की पहचान में जुटी है.

दरअसल, बीते रविवार को आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष व नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के समर्थकों ने जमकर तोड़फोड़-आगजनी की थी. चंद्रशेखर आजाद को इसौटा गांव जाने से रोके जाने के बाद भड़ेवरा बाजार में बवाल हुआ था. भीड़ ने दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी थी.

इस मामले में भीम आर्मी के तहसील अध्यक्ष व उपाध्यक्ष समेत 54 नामजद और 550 से अधिक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. स्थानीय पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की टीमें अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रही है.

वहीं, सांसद चंद्रशेखर आजाद का कहना था कि उपद्रव-बवाल में उनके लोगों का हाथ नहीं है. जांच के बाद पुलिस एक्शन ले लेकिन उनके समाज के लोगों को बदनाम न करे. उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि उनके लोगों को परेशान किया जाएगा तो लखनऊ में बड़ा आंदोलन होगा. विधानसभा और सीएम हाउस का घेराव होगा.

फिलहाल, घटना के बाद पूरे इसौटा गांव और आसपास के इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. फ्लैग मार्च और लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि कोई दोबारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश न कर सके. साथ ही बवालियों पर ताबड़तोड़ एक्शन भी जारी है.

Advertisements
Advertisement