FIR Against AIMIM Leader Imtiyaz Jaleel: महाराष्ट्र में AIMIM के सीनियर नेता और पूर्व सांसद इम्तियाज जलील और उनके 29 समर्थकों पर केस दर्ज हो गया है. मामला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध करने से जुड़ा है. दरअसल, अमित शाह के कथित आपत्तिजनक बयान के विरोध में इम्तियाज जलील और AIMIM के अन्य नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके चलते सभी पर कर्फ्यू का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है.
इम्तियाज जलील और समर्थकों पर आरोप है उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह की तस्वीर का इस्तेमाल आपत्तिजनक ढंग से किया है. गौरतलब है कि अमित शाह द्वारा भीमराव अंबेडकर को लेकर राज्यसभा में दिए बयान पर विवाद मचा हुआ है. इसको लेकर विपक्षी दल बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं. इसी क्रम में कई राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने उतरे हैं और अमित शाह से गृहमंत्री पद त्यागने की मांग कर रहे हैं.
कांग्रेस, एआईएमआईएम समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं की मांग है कि गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर कथित तौर पर जो अशोभनीय शब्द कहे हैं, उन्हें वापस लें और माफी मांगें. साथ ही मंत्री पद से इस्तीफा दें
.