Vayam Bharat

लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह पर FIR, पुलिस से अभद्रता और धमकाने का आरोप

गुना: कांग्रेस से पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के बेटे पर एफआईआर दर्ज हुई है. कांग्रेस के पूर्व सांसद व विधायक लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह पर थाना प्रभारी को धमकाने और कार्यक्रम बंद कराने का आरोप है. इस दौरान पुलिस से बात करते हुए आदित्य विक्रम सिंह सिगरेट पीते हुए पुलिस से अभद्र व्यवहार करते नजर आए. नेता पुत्र के अभद्र व्यवहार पर पुलिस ने आदित्य विक्रम सिंह और उनके ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement

लक्ष्मण सिंह पर अभद्रता का आरोप

यह घटनाक्रम शुक्रवार को राघौगढ़ में घटित हुआ. प्रदेशभर में पुलिस द्वारा ‘मैं भी अभिमन्यू’ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत राघौगढ़ में पुलिस नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित करा रही थी. तभी पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के पुत्र आदित्य विक्रम सिंह भी वहां पहुंच गए. वे प्रशासन को कार्यक्रम बंद कराने के लिए कहने लगे. जिस पर टीआई जुबेर खान ने उन्हें शासकीय कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी, लेकिन इसके बावजूद भी वे कार्यक्रम बंद करने और मौके पर मौजूद कॉलेज स्टूडेंट्स से जाने के लिए कहने लगे.

आदित्य विक्रम सिंह के खिलाफ FIR दर्ज

घटनाक्रम को लेकर गुना पुलिस ने बताया कि, राघौगढ़ थाना क्षेत्र में “मैं हूं अभिमन्यु” अभियान में जागरूकता कार्यक्रम के तहत जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी जा रही थी. जिसमें प्रशासन सहित कॉलेज के 25 स्टूडेंट्स भी मौजूद थे. इस दौरान आदित्य विक्रम सिंह ने आकर कार्यक्रम में व्यवधान डाला. कार्यक्रम संचालित कर रहे छात्रों को धमकाया. इतना ही नहीं राघौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खान व थाना के स्टाफ के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हुए धक्का मुक्की की. जिसके बाद राघौगढ़ थाने में आदित्य विक्रम सिंह व ऊधम सिंह राजपूत के खिलाफ अपराध क्रमांक 399/24 धारा 132, 121(1), 3(5) BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.

Advertisements