Neha Singh Rathore Video: नेहा सिंह राठौर के खिलाफ FIR, देश विरोधी पोस्ट करने का आरोप

नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ के हज़रतगंज पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है. यह FIR उनके सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट को लेकर है, जिसमें उन्होंने हाल ही में पहलगाम हमले पर सवाल उठाए थे. यह FIR कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ़ अभय सिंह निर्भीक द्वारा दर्ज कराई गई है.

Advertisement

FIR में कहा गया है कि नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्विटर हैंडल @NehaSinghRathore से कई आपत्तिजनक पोस्ट किए, जिनमें राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने की कोशिश की गई और धर्म व जाति के आधार पर एक दूसरे समुदाय के खिलाफ अपराध को उकसाने की कोशिश की गई. इसके अलावा, उनका यह आरोप है कि राठौर लगातार पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोषों पर सवाल उठाकर समाज में अस्थिरता फैला रही हैं.

नेहा सिंह के ट्वीट्स पाकिस्तान में वायरल हो रहे हैं

FIR में यह भी उल्लेख किया गया कि नेहा सिंह के ट्वीट्स पाकिस्तान में वायरल हो रहे हैं, और वहां के मीडिया में उनका प्रचार किया जा रहा है, जहां उनके बयान भारत के खिलाफ इस्तेमाल किए जा रहे हैं.

नेहा सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं, जैसे कि 196(1)(a), 196(1)(b), 197(1)(a), 197(1)(b), 197(1)(c), 197(1)(d), 353(1)(c), 353(2), 302, 152 और IT एक्ट 69A के तहत FIR दर्ज की गई है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements