इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी एपिसोड में शामिल लोगों पर FIR, 42 को साइबर सेल का समन

महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना के शो इंडियाज़ गॉट लेटेंट के अब तक के तमाम एपिसोड में शामिल हुए सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके साथ ही साइबर सेल ने 42 लोगों को पूछताछ के लिए समन भी भेजा है. जिन्हें सवाल जवाब के लिए समन किया गया है, उनमें शो से जुड़े आर्टिस्ट, प्रोड्यूसर्स और इंफ्लुएंसर्स शामिल हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र साइबर सेल के इंस्पेक्टर जनरल यशस्वी यादव ने सोमवार को बताया कि एजेंसी ने शो से संबंधित तमाम 42 लोगों को समन भेजा है. उन्होंने कहा, “प्राधिकारियों ने जांच में शामिल सभी वीडियोज़ को हटाने का आदेश दिया है और ये भी कहा है कि जब तक जांच चल रही है तब तक शो का अकाउंट बंद रखा जाए. साइबर अधिकारियों ने शुरुआत में पहले विवादित एपिसोड को हटाया था, बाद में समय रैना से कहा गया था कि वो केस से संबंधित सभी वीडियो को हटा लें.”

कई लोगों के बयान दर्ज

इंस्पेक्टर जनरल यशस्वी यादव ने कहा कि प्रथम दृष्टया इस मामले में समय रैना, अपूर्वा मखीजा और रणवीर इलाहाबादिया आरोपी हैं. उन्होंने बताया कि देवेश दीक्षित, रघु राम और एक अन्य शख्स का बयान पहले ही दर्ज किया जा चुका है.

समय रैना को झटका

इस मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को 18 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है. समय इस वक्त भारत से बाहर हैं, ऐसे में उन्होंने साइबर सेल से अपील की थी कि उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पूछताछ में शामिल होने दिया जाए. मगर समय की इस अपील को साइबर सेल ने ठुकरा दिया और कहा कि उन्हें व्यक्तिगत तौर पर ही बयान दर्ज कराने के लिए पेश होना होगा.

 

क्या है विवाद?

पिछले हफ्ते स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना का शो उस वक्त विवादों में आ गया, जब यूट्यूबर और पोडकास्ट करने वाले रणवीर इलाहाबादिया का एक आपत्तिजनक बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. पैरेंट्स को लेकर रणवीर के इस बयान से हर कोई हैरान रह गया और लोगों ने खूब गुस्सा जाहिर किया. मामले ने तूल पकड़ा तो कई जगह पुलिस में शिकायतें की गईं. महाराष्ट्र और असम में इस मामले में केस भी दर्ज किया गया है.

Advertisements