भिलाई: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दुर्ग जिला बीजेपी के तमाम नेता एफआईआर कराने दुर्ग सिटी कोतवाली थाने पहुंचे. इस दौरान दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में बीजेपी के नेताओं ने राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए. बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
राहुल गांधी पर कड़ी कार्रवाई की मांग: दुर्ग बीजेपी अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका में भारत की छवि को धूमिल की है. उन्होंने अमेरिका प्रवास के दौरान उन विदेशी ताकतों के प्रतिनिधियों ने भी राहुल गांधी से भेंट की है जो आपत्तिजनक है. इससे देश को राजनीतिक आर्थिक सामाजिक रूप से नुकसान पहुंचा हैं. राहुल गांधी लगातार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अनरगल टिप्पणी कर रहे हैं. जो देश की मर्यादा के खिलाफ है. जितेंद्र वर्मा ने आगे कहा कि राहुल गांधी के बयान से देश की आम जनता को ठेस पहुंची है. जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंची है.
राहुल गांधी पर अलग अलग धाराओं के तहत केस दर्ज: कोतवाली थाना टीआई विजय यादव ने बताया कि जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिला दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव और भाजपा कार्यकर्ता आए थे. उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में अमर्यादित टिप्पणी की है. बीजेपी नेताओं की शिकायत पर बीएनएस की धारा 299 -302 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. आगे कार्रवाई की जाएगी.