उत्तर प्रदेश के भदोही में सपा विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी के खिलाफ नाबालिग लड़की की मौत और बाल श्रम के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें बाल श्रम के साथ-साथ मारपीट और मजदूरी न देने के आरोप भी लगाए गए हैं.
जानकारी के अनुसार, भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग के घर में काम करने वाली लड़की ने बीते दिनों आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद पुलिस ने उनके घर में जब छापेमारी की तो मौके से एक नाबालिग लड़की भी काम करती मिली थी, जिसे पुलिस ने मुक्त कराया था. इन मामलों को लेकर श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह ने विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
शिकायत में आरोप है कि विधायक के घर से मुक्त कराई गई नाबालिग लड़की से बाल श्रमिक के रूप में काम कराया जा रहा था. शिकायत में कहा गया है कि मुक्त कराई गई नाबालिग लड़की को मजदूरी भी नहीं दी गई. उसके साथ डांट-फटकार और मारपीट भी की जाती थी.
मामला गंभीर होने पर भदोही कोतवाली में विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मुक्त कराई गई नाबालिग लड़की ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसे शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ता था. मजदूरी नहीं दी जाती थी.
कमरे में लटकी मिली थी लड़की की लाश
क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान ने बताया था कि नाजिया नाम की लड़की कई साल से जाहिद बेग के घर में काम कर रही थी. उसका परिवार मामदेव इलाके में कांशीराम आवास में रहता था. लड़की मलिकाना मोहल्ले में विधायक के घर के ऊपरी फ्लोर पर एक कमरे में रहती थी. उसी कमरे में नाजिया का शव पंखे से लटका मिला.