सुपौल में सरकारी शिक्षक पर दर्ज हुई प्राथमिकी, खबर में जानिये पूरा मामला

सुपौल: निर्वाचन कार्य में व्यवधान व लापरवाही बरतने वाले शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 का कार्य 29 जून से प्रखंड क्षेत्र में चलाया जा रहा है. इस कार्य को ससमय 30 जुलाई तक पूरा करने का चुनाव आयोग की तिथि निर्धारित है. इस कार्य में बीएलओ, सुपवाइजरों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

Advertisement

डीएम ने खुद प्रखंड के विभिन्न पंचायत के घरों में पहुंच मतदाताओं को पुनरीक्षण कार्य से संबंधित बातें बता उन्हें अपने हाथों प्रपत्र दे रहे हैं. ऐसे में प्रखंड के चिलौनी उत्तर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय भेजा टोला के सहायक शिक्षक मनोज कुमार मंडल को भी बीएलओ के रूप में नियुक्ति दी गई थी. 29 जून को ही इन्हें अपने क्षेत्र में मतदाताओं के बीच वितरण करने के लिए प्रपत्र भी कार्यालय से दिया गया था. लेकिन ये चार दिनों तक क्षेत्र न जाकर प्रपत्र अपने पास रखे रहे. बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जब भी इन्हें फोन से पूछा जाता था तो ये उद्दंड भाषा का प्रयोग करते थे. साथ ही इन्होंने निर्वाचन कार्य भी बाधित कर रखा था. इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी गई.

भीसी के माध्यम से निर्गत आदेश पर बीएलओ मनोज कुमार पर बीडीओ ने थाना में कर्तव्य के प्रति लापरवाही और निर्वाचन कार्य में बाधा डालने के विरुद्ध मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करवाई है. साथ ही बीडीओ ने उक्त बीएलओ पर विभागीय कार्रवाई की अनुसंशा भी की जाने की बात कही है.

 

Advertisements