सोफिया पर विवादित टिप्पणी करने के बाद मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश के बाद इंदौर के मानपुर थाने में उनके खिलाफ ये मामला दर्ज किया गया है.
कैबिनेट मंत्री विजय शाह के खिलाफ गंभीर धाराओं में ये एफआईआर दर्ज की गई है. बुधवार (14 मई) को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे.
विजय शाह को लेकर सीएम से मिले वीडी शर्मा
वहीं उधर, बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने विजय शाह को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की है. इससे पहले वीडी शर्मा ने कहा था कि ऐसी घटनाओं पर बीजेपी आलाकमान काफी गंभीर है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी इस देश की बेटी हैं और उन्होंने जो पराक्रम किया है उस पर पूरे देश को गर्व है
अपने बयान पर शर्मिंदा हूं- विजय शाह
इससे पहले मंत्री विजय शाह ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी. उन्होंने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा, “हाल ही में मेरे दिए गए बयान से, जो हर समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, उसके लिए मैं दिल से न केवल शर्मिंदा हूं, दुखी हूं, बल्कि माफी चाहता हूं. हमारे देश की बहन सोफिया कुरैशी ने राष्ट्र धर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर, उन्होंने काम किया है.”
कांग्रेस ने फूंका पुतला
वहीं कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान देने के मामले पर आक्रोश जताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार (14 मई) को इंदौर में मंत्री विजय शाह का पुतला फूंका. कांग्रेस के महिला मोर्चे की अगुवाई में शहर के रीगल चौराहे पर किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य के जनजातीय कार्य मंत्री शाह के खिलाफ नारे लगाए. साथ ही उनके इस्तीफे की भी मांग की.