रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी पर सीआईडी ने एफआईआर दर्ज की है। यह मामला करीब 13 साल पुराना बताया जा रहा है। शिकायत एडवोकेट आनंद कुमार शर्मा की ओर से दर्ज कराई गई है। आरोप है कि सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गई जानकारी गलत तरीके से उपलब्ध कराई गई थी।
शिकायतकर्ता कल्पना स्वामी ने बताया कि उन्होंने रायपुर आरक्षण केंद्र में पदस्थ कॉमर्शियल स्टाफ से जुड़ी जानकारी आरटीआई के तहत मांगी थी, लेकिन जो जानकारी दी गई, वह तथ्यों से मेल नहीं खाती थी। इसी आधार पर उन्होंने सीआईडी में शिकायत की। इसके बाद यह एफआईआर ओडिशा के कटक में धारा 173(1) बीएनएसएस-2023 के तहत दर्ज हुई।
अब मामले की जांच सीआईडी करेगी। जांच में यह देखा जाएगा कि गलत जानकारी किस वजह से दी गई और इसमें किन अधिकारियों की भूमिका रही। इस बीच सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने कहा कि उन्हें एफआईआर की जानकारी मिल गई है। फिलहाल वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे और कानूनी विशेषज्ञ से राय लेने के बाद ही अगला कदम उठाएंगे।
रेलवे मंडल में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। आरटीआई से जुड़े विवाद को गंभीर मानते हुए अब अफसरों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्हें सही जानकारी न मिलने पर कानूनी कार्रवाई करनी पड़ी। अब सीआईडी की जांच से ही यह स्पष्ट होगा कि इस पूरे प्रकरण में सच्चाई क्या है और किस स्तर पर लापरवाही हुई।